menu-icon
India Daily

'सुबह और शाम जाम ही जाम, क्यों नहीं करते कुछ इंतज़ाम!', महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव का करारा तंज, रखी ये मांग

बेकाबू भीड़ के कारण प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुप्रबंधन को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ मेले को विस्तार देने की अपील की है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Akhilesh Yadav demanded expansion of Mahakumbh from Yogi government Due to huge crowd of devotees

बेकाबू भीड़ के कारण प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ मेला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुप्रबंधन को लेकर विपक्ष योगी सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ मेले को विस्तार देने की अपील की है. अखिलेश यादव ने कहा की सड़कों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु हैं जिन्हें महाकुंभ में जाने का मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने दावा किया कि पिछले वर्षों में महाकुंभ और कुंभ मेला 75 दिनों तक चलता था लेकिन वर्तमान महाकुंभ मेले कि अवधि बहुत छोटी है. सपा प्रमुख ने कहा, 'अभी भी बहुत से लोग है जो महाकुंभ जाना चाहते हैं लेकिन जा नहीं पा रहे, ऐसे में सरकार को महाकुंभ की अवधि बढ़ा देनी चाहिए.'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भींड़ की तस्वीरें

बता दें कि महाकुंभ में जाने वाली भारी भीड़ की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है, ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है जिसको लेकर योगी सरकार को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. महाकुंभ जाने वाली सड़कें कई किलोमीटर तक भयंकर जाम से भरी पड़ी हैं. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भारी भीड़ के कारम अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.

मौतों की संख्या को छुपाने का आरोप
अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर पिछले महीने महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों की सही संख्या छुपाने का भी आरोप लगाया.