menu-icon
India Daily

'बंधे हुए हाथ, पेड़ पर झूलती नाबालिग लड़की की लाश' देखकर सिहर उठा बलिया, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला जोरदार हमला

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 17 साल की युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Akhilesh Yadav attacks Yogi government over minor girl murder in Ballia

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 17 साल की युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. इस घटना ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

"बेटियां बन रही नाकामी का शिकार"

अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, "योगी सरकार की नाकामी का शिकार हो रही हैं बेटियां! बलिया में 17 साल की युवती का पेड़ से लटका मिला शव. भाजपा सरकार में रोजाना बहन-बेटियों की हत्या, बलात्कार, शोषण हो रहा है. क्या यही है मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस?" उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि पीड़ित को न्याय मिले.

"हाथ बंधे हुए मिली लाश"
पुलिस के अनुसार, युवती के हाथ बंधे थे और उसे हत्या के बाद पेड़ पर लटकाया गया. अखिलेश ने इस भयावह तस्वीर को बेहद दर्दनाक और दुखद बताया. उन्होंने कहा, "बलिया से एक युवती के हाथ बांधकर हत्या के बाद पेड़ पर लटकाने की जो भयावह तस्वीर आयी है, वो बेहद दर्दनाक और दुखद है." उनका आरोप है कि अपराधियों का यह दुस्साहस सरकार की निष्क्रियता का परिणाम है.

"अपराधियों का बढ़ता हौसला"
अखिलेश ने योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "ज़ुल्म और गुनाह के मामले में उप्र की भाजपा सरकार जिस तरह हाथ बाँधे खड़ी है, अपराधियों का ये दुस्साहस उसी का नतीजा है." यह घटना राज्य में बढ़ते अपराधों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ विपक्ष के हमले को और तेज करने वाली है.