'यूपी में डबल इंजन नहीं डबल ब्लंडर वाली सरकार', अखिलेश ने लोकसभा में दिया बड़ा बयान-Video

अखिलेश यादव के बयान से यह साफ है कि महाकुंभ के आयोजन में प्रशासनिक व्यवस्थाओं की कमी को लेकर विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार हमला हो रहा है. उनका कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार को श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करना चाहिए था, लेकिन इसके बावजूद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

Social Media

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान हुई व्यवस्था संबंधी समस्याओं पर केंद्र और राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है, जिसे लेकर अखिलेश ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है.

धर्म के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने धर्म के मामले में सरकार के इमेज बनाने की कोशिशों पर भी कड़ा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ और मारे गए लोगों की संख्या के बारे में सरकार ने कोई सही जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ अपनी इमेज चमकाने की कोशिश की.

प्रयागराज में ट्रैफिक जाम और प्रशासनिक असफलता

अखिलेश ने आगे कहा, "सरकार ने दावा किया था कि 100 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन पहले ही स्नान के दौरान व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही थी. इस संदर्भ में अखिलेश ने कहा, "प्रयागराज में लोग 3-3 दिन तक गाड़ियों में बैठे रहे हैं और शहर के भीतर भी लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है.

श्रद्धालुओं की मदद में हिंदू-मुस्लिम दोनों का योगदान

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मदद करने में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह काम राज्य और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन स्थानीय लोग इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.

बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर पलटवार

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. रवि किशन ने कहा था कि सनातन जाग चुका है और अगर लोग वहां जा रहे हैं तो इसमें किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. इस पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी बातें केवल बहस को भटकाने के लिए की जाती हैं.