मायावती से भतीजे आकाश आनंद ने मांगी माफी, धड़ाधड़ 4 पोस्ट करके कबूल किया गुनाह, कहा- अब अपने ससुरालवालों का कोई दखल...!
Akash Anand apologized to BSP chief Mayawati on Social Media: आकाश आनंद ने बसपा प्रमुख मायावती से मांफी मांगते हुए दोबारा पार्टी में शामिल करने का आग्रह किया है.

Akash Anand apologized to BSP chief Mayawati on Social Media: बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर 4 पोस्ट करके मांफी मांगी है. उन्होंने बकायदा लिखा कि उन्हें माफ करके फिर से पार्टी में काम करने का मौका दिया जाए. अब वह अपने राजनीतिक फैसलों में अपने ससुरालवालों का कोई दखल नहीं सहेंगे. और ना ही उन्हें बाधा बनने देंगे. मार्च में मायवाती ने आकाश आनंद को पार्टी से ही निकाल दिया था.
मायावती ने आकाश आनंद पर आरोप लगाया था कि वह अपने ससुर अशओक सिद्दार्थ के प्रभाव में हैं. इसलिए उन्हें नेशनल कोऑर्जिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था. मायावती ने कहा था कि आकाश आनंद को पश्चताप करके अपनी परिपक्कता दिखानी थी. लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे.
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर मायावती से मांगी माफी
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बाद एक लगातार 4 ट्वीट करके अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. माफी के साथ उन्होंने मायावती से पार्टी में दोबारा शामिल करने का आग्रह भी किया है.
आकाश आनंद ने आगे लिखा, "मैं चाहता हूं कि आदरणीय बहन जी मेरे सभी गलतियों को मांफ कर दें. और मुझे फिर से पार्टी में काम करने का एक मौका दें. मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मैं आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करूंगा कि जिससे उनको ठेस पहुंचे."
Also Read
- Gorakhpur news: पहले बनाया वीडियो फिर सल्फास खाकर दे दी जान, 19 साल के अंकुर ने इस तरह खत्म की जीवन लीला
- 'लड़ाई जारी रहेगी, चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े', वक्फ संशोधन बिल के सवाल पर भड़के महमूद मदनी
- 'जब सास नहीं रही तो मैं क्यों वापस आऊं?' अलीगढ़ में भागे दामाद का चौंकाने वाला बयान, पिता को लगा बड़ा झटका