menu-icon
India Daily

मायावती से भतीजे आकाश आनंद ने मांगी माफी, धड़ाधड़ 4 पोस्ट करके कबूल किया गुनाह, कहा- अब अपने ससुरालवालों का कोई दखल...!

Akash Anand apologized to BSP chief Mayawati on Social Media: आकाश आनंद ने बसपा प्रमुख मायावती से मांफी मांगते हुए दोबारा पार्टी में शामिल करने का आग्रह किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
 Akash Anand apologized to BSP chief Mayawati on Social Media
Courtesy: Social Media

Akash Anand apologized to BSP chief Mayawati on Social Media: बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर 4 पोस्ट करके मांफी मांगी है. उन्होंने बकायदा लिखा कि उन्हें माफ करके फिर से पार्टी में काम करने का मौका दिया जाए. अब वह अपने राजनीतिक फैसलों में अपने ससुरालवालों का कोई दखल नहीं सहेंगे. और ना ही उन्हें बाधा बनने देंगे. मार्च में मायवाती ने आकाश आनंद को पार्टी से ही निकाल दिया था. 

मायावती ने आकाश आनंद पर आरोप लगाया था कि वह अपने ससुर अशओक सिद्दार्थ के प्रभाव में हैं. इसलिए उन्हें नेशनल कोऑर्जिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था. मायावती ने कहा था कि आकाश आनंद को पश्चताप करके अपनी परिपक्कता दिखानी थी. लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे.

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर मायावती से मांगी माफी

आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बाद एक लगातार 4 ट्वीट करके अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. माफी के साथ उन्होंने मायावती से पार्टी में दोबारा शामिल करने का आग्रह भी किया है. 

आकाश आनंद ने लिखा, बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी को मैं अपना राजनीति गुरु मानता हूं. मैं आज से प्रण लेता हूं कि मैं पार्टी के हित के लिए अपने रिश्तेदारों, खासकर ससुरालवालों को बाधा नहीं बनने दूंगा."

आकाश आनंद ने आगे लिखा- "मैं अपने उस ट्वीट के लिए मांफी भी मांगते हूं, जिसके लिए मुझे पार्टी से निकाल दिया गया. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अपने राजनीतिक जीवन में आगे कभी भी रिश्तेदारों से सलाह मशविरा नहीं लूंगा. "

मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने आगे लिखा- "मैं सिर्फ बहन जी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा. और अपने बड़ों की इज्जत करूंगा. मैं कोशिश करूंगां कि सभी के अनुभवों से कुछ न कुछ सीखूं."

आकाश आनंद ने आगे लिखा, "मैं चाहता हूं कि आदरणीय बहन जी मेरे सभी गलतियों को मांफ कर दें. और मुझे फिर से पार्टी में काम करने का एक मौका दें. मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मैं आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करूंगा कि जिससे उनको ठेस पहुंचे."