Fighter plane Crash: क्रैश हुआ IAF का एयरक्राफ्ट, उड़ते विमान से पायलट ने लगाई छलांग; देखें Video
Airforce Fighter Jet Crash Agra : उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. उड़ान भरने के कुछ देर बाद आसमान में ही विमान लग गई. इसके बाद पायलट ने छलंगा लगा दी. खेत में गिरते ही विमान जलने लगे.

Social Media
Airforce Fighter plane Crash: आगरा में सोमवार को एक सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान के दौरान ही विमान में आग लग गई, और कुछ ही पलों में वह आग के गोले में बदल गया और खेत में जा गिरा. सौभाग्य से, दुर्घटना के वक्त विमान में दो पायलट मौजूद थे, जो आग लगने से कुछ सेकंड पहले ही सुरक्षित बाहर निकल गए. दोनों पायलट इंजेक्ट हो गए और विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास एक खाली खेत में गिरा.
एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार MIG 29 ने पंजाब के आदपुर से आगरा के लिए उडा़न भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
बताया जा रहा है कि विमान से जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले पायलट समते दो लोग करीब 2 किलोमीटर दूर जा गिरे.