menu-icon
India Daily

शादीशुदा थी महिला, उसी के पति ने प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ा, अगले ही दिन ऐसी हालत में मिली लाश

Agra Crime News: यूपी के आगरा में एक शख्स का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है. अब मामला सामने आया है कि उसे एक शादीशुदा महिला के साथ एक दिन पहले ही रंगेहाथ पकड़ा गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Representative Image
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के आगरा से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. शनिवार सुबह एक शख्स की लाश पेड़ से लटकती मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में ही पता चला है कि इस शख्स को एक दिन पहले अपनी प्रेमिका के साथ पकड़ा गया था. हैरान करने वाली बात यह है कि इस शख्स की प्रेमिका शादीशुदा है और इन दोनों को प्रेमिका के पति ने ही पकड़ा था.

मामला आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के पोइया गांव का है. पोइया गांव के लोगों ने शनिवार की सुबह देखा कि एक युवक की लाश पेड़ से लटक रही है. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लाश को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो युवक के शरीर पर चोट के निशान भी थे. युवक के परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.

क्या है पूरा केस?

शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि पेड़ से युवक का शव लटका रहा था. पहचान के बाद पता चला कि युवक उसी गांव का था. जहां उसका शव मिला था. उसी वक्त गांव के लोगों द्वारा युवक के परिवार को सूचना दी गई. फिर पुलिस तक सूचना पहुंची. जिसके बाद एसीपी एत्मादपुर स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया. वहीं, पुलिस के सामने परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि मृतक युवक खंदौली के पोइया का निवासी था. उसकी माता कैलाशी दिव्यांग हैं. मृतक रामकेश कैलाशी का सबसे छोटा पुत्र था. रामकेश की उम्र 24 वर्ष थी. रामकेश को लेकर कैलाशी के कुल छह बेटे हैं. परिवार के मुताबिक, राम केश नागपुर में एक हलवाई की दुकान पर काम करता था. वहां से वह आठ दिन पहले घर आया था. गांव में ही उसका एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम चल रहा था.

प्रेमिका के साथ पकड़ा गया था युवक

मृतक के बड़े भाई के मुताबिक, मरने के एक दिन पहले रामकेश और उसकी प्रेमिका को महिला के घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया था. जिसके बाद महिला के पति और उसके भाइयों द्वारा रामकेश को पीटा गया. परिवार के मुताबिक, शाम से ही रामकेश का कोई पता नहीं था. उन लोगों ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन रामकेश नहीं मिला. वह रात को घर भी नहीं आया था और सुबह उसकी लाश देखने को मिली.

रामकेश के घरवालों के द्वारा उस महिला के पति और उसके भाइयों पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने रामकेश की हत्या करने के बाद उसकी लाश को पेड़ से लटका दिया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी.