शादी के बाद पत्नी को चढ़ा एक्टिंग का खुमार, पति से रिश्ता हो गया तार-तार
UP Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादी के बाद एक पत्नी को एक्टिंग का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसके पति से उसके रिश्ते तार-तार हो गए.
UP Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक पत्नी को शादी के बाद एक्टिंग का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसका उसके पति से रिश्ता तार-तार हो गया. ये मामला इस समय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्नी आगरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वहीं, पति थाना बाह क्षेत्र का रहना वाला है. शादी के 2 साल बाद पत्नी को एक्टिंग का खुमार चढ़ा और वो बेव सीरीज में काम करने लगी.
पत्नी शूटिंग को लेकर शहर से बाहर जाने लगी. पत्नी का शूटिंग के लिए शहर से बाहर जाना पत्नी को अखरने लगा. वह इस बात को लेकर पत्नी से अलग रहने लगा. पति का कहना है कि जब तक पत्नी एक्टिंग नहीं छोड़ती वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा.
हुई थी लव मैरिज
पत्नी ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे घर से निकाल दिया गया है. पूरा मामला अब परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया है. दोनों ने साल 2020 लव मैरिज की थी. शादी के दो साल बाद 2022 में पत्नी को वेब सीरीज में काम मिला तो उसका आगरा से बाहर आना जाना होने लगा. पति ने अपने पत्नी को शहर से बाहर जाने पर कई बार रोका लेकिन एक्टिंग की खुमार के आगे पत्नी नहीं मानी.
पत्नी ने लगाए अवैध संबंध के आरोप
एक्टिंग की वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आ गई है. पति किसी भी सूरत में पत्नी को रखना ही नहीं चाहता है. पति का कहना है कि जब तक उसकी पत्नी एक्टिंग नहीं छोड़ती वह उसे अपने घर में नहीं घुसने देगा. वहीं, पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है. परिवार परामर्श केंद्र दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रहा है.