menu-icon
India Daily

स्कूल के बच्चों से बनवा रहे थे रोटी, प्रिंसिपल साहब ही हो गए सस्पेंड

Agra Viral video: एटा में एक प्राइमरी स्कूल में छात्रों से रोटियां बनवाए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें 4-5 छात्राएं रसोई में काम करती नजर आ रही थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP Mid day meal
Courtesy: IDL

Agra Viral video: अलीगढ़ के एक प्राइमरी स्कूल में छात्रों द्वारा मिड-डे मील के लिए रोटियां बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. एक वीडियो में 4-5 लड़कियां (6-12 वर्ष की आयु) रसोई में काम करती नजर आ रही थीं. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के निर्देश पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई की गई.

वायरल हुआ वीडियो तो प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राकेश कुमार यादव ने रविवार को बताया कि लोधा विकास खंड के रोरावर स्थित एक प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया. बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राम शंकर कुरेल को मामले की जांच सौंपी गई, जिसकी तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच के बाद प्रिंसिपल मुनावर जहां को लापरवाही का दोषी पाया. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.

पहले भी लापरवाही के कई मामले आए थे सामने

वहीं, अलीगढ़ जिले के रामगढ़ में एक कंपोजिट स्कूल में कक्षा छह के छात्र को "बेरहमी से पीटने" के आरोप में प्रिंसिपल मोहम्मद इमरान को निलंबित कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल में हंगामा किया. ग्राम प्रधान बबलू बघेल ने बीईओ से प्रिंसिपल के व्यवहार की शिकायत की और छात्र ने भी घटना की पुष्टि की. जांच के बाद बीएसए ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया.

पिछले महीने, एक प्राइमरी स्कूल की महिला शिक्षिका को "लापरवाह व्यवहार" के लिए बीएसए ने सस्पेंड कर दिया था. उस पर बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा था. दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें पहला वीडियो में शिक्षिका बच्चों के साथ लेटी हुई दिखाई दे रही थी और कुछ बच्चे पंखे से हवा कर रहे थे. वहीं दूसरे वीडियो में वह बच्चों को डंडे से मार रही थी.