'एक बार मेरी भी सुनी जानी चाहिए...' सुसाइड करने वाले मानव शर्मा की पत्नी निकिता ने आरोपों पर दिया जवाब

Agra TCS Manager Suicide: आगरा में TCS मैनेजर के सुसाइड मामले को लेकर मृतक की पत्नी का बड़ा बयान सामने आया है. निकिता शर्मा का कहना है कि वह पहले भी कई बार खुदको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं.

Twitter

Agra TCS Manager Suicide: उत्तर प्रदेश के TCS मैनेजर मानव शर्मा ने सुसाइड कर लिया. मरने से पहले युवर ने वीडियो बनाया था जिसमें उसने मर्दों को बचाने की बात कही थी और कहा कि वह पत्नी से तंग आकर सुसाइड कर रहा है. अब इस मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मृतक मानव शर्मा की पत्नी निकिता शर्मा ने मामले को लेकर बयान दिया है.

इस मामले को लेकर निकिता का कहना है कि मानव ने जो भी आरोप लगाए हैं वो सब पास्ट था. शादी से पहले की बात है ये सब. आप लोग मेरी भी सुनो. वीडियो में सफाई देते हुए  निकिता शर्मा ने CM योगी और महिला आयोग की अध्यक्ष से न्याय की मदद मांगी है. 

'शराब पीकर मारता था'

निकिता वीडियो में कहती है कि मानव पहले भी सुसाइड करने की कोशिश कर चुका है. एक बार मैंने भी फंदा काटकर जान बचाई थी और दूसरी बार मैं मायके में थी. निकिता का कहना है कि मानव शराब पीकर उसे मारता था. मैंने भी बहुत कुछ झेला है. ये बात गलत है मर्दों की नहीं सुनी जाती है. आप लोग मेरी भी सुनो मैं क्या बोलना चाहती हूं. मानव मेने साथ मारपीट करता था. इसके बारे में मैंने मम्मी और पापा को बताया था. लेकिन वो कहते थे पति-पत्नी का मैटर है आपस में सुलझओ. 

निकिता ने बहन को बताई

मानव शर्मा की पत्नी ने कहा कि जिस दिन पति की डेथ हुई, उसी दिन मैंने मानव की बहन को बोला था, वो फांसी लगा रहा है. आप लोग कुछ करो, तो बहन के कहा कि सो जाओ कुछ नहीं होगा. निकिता का कहना है कि मानव के घरवालों ने उसके बदतमीजी की और धक्के मारकर निकाल दिया. पत्नी कहती है कि वो मुझे घर पर छोड़कर गए थे. उनका वीडियो मैंने देखा था. कई बार उन्होंने हाथ काटने की कोशिश की फिर भी उन्हें मैं आगरा लेकर आई थी. वो मुझे खुशी से घर छोड़कर गए थे और उसी रात फांसी लगाकर जान दे दी.