menu-icon
India Daily

जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मस्जिद में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद भड़के लोग

Agra : मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई और अधिक पुलिसकर्मी इलाके में तैनात किए गए ताकि और कोई अशांति न हो. पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और शांति बनाए रखें.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Agra Police booked FIR Against 60 Jama Masjid sparks protest
Courtesy: Social Media

Agra: आगरा पुलिस ने शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर हुए एक विरोध प्रदर्शन के बाद करीब 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह विरोध प्रदर्शन उस समय हुआ जब कुछ लोगों ने मस्जिद के अंदर एक पैकेट में मांस का टुकड़ा पाया. यह घटना शुक्रवार की नमाज के बाद हुई, जब भीड़ ने मस्जिद में मांस के टुकड़े को रखने वाले व्यक्ति को सख्त सजा देने की मांग की. पुलिस का कहना है कि स्थिति तनावपूर्ण होने पर उन्हें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था.

पुलिस अधिकारी सोनम कुमार के अनुसार, "जिस व्यक्ति ने मस्जिद में मांस का टुकड़ा रखा, उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा, जो लोग मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें भी एफआईआर में नामित किया गया है. कुल मिलाकर करीब 60 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है."

मस्जिद के अंदर मिला था मांस का टुकड़ा

Nazruddin नाम के एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने गुरुवार रात जामा मस्जिद के अंदर मांस का पैकेट रखा था. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार की सुबह नमाज से पहले सामने आई, जिससे स्थानीय लोग घबराए.

पुलिस के मुताबिक, मस्जिद के सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि Nazruddin अपनी स्कूटी पर आया, पैकेट रखा और फिर चला गया. इसके बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को इलाके में तैनात किया और घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने मांस के पैकेट को बरामद किया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा.

जांच के दौरान स्कूटी को एक पास के मांस की दुकान से जोड़ा गया. दुकान मालिक से पूछताछ के बाद पुलिस ने Nazruddin को गिरफ्तार कर लिया, जो आगरा के टीला नंदराम क्षेत्र का निवासी है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब यह जांच की जाएगी कि Nazruddin ने यह कदम अकेले उठाया था या इसमें और लोग शामिल थे.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "हम इस कृत्य के पीछे की मंशा और इसमें कितने लोग शामिल थे, इसे देख रहे हैं."

नमाज के बाद मस्जिद के बाहर 100 से ज्यादा लोग जुट गए और उन्होंने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की. स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.