Agra-Lucknow Expressway: मंगलवार की सुबह कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां 22 वर्षीय लड़की के चिल्लाने पर भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी.
दरअसल, यह मामला लखनऊ निवासी और नोएडा में काम करने वाली महिला का है. जो वैशाली ट्रैवल्स की बस में अकेली यात्रा कर रही थी. बुधवार की सुबह करीब 3 बजे जब वह सो रही थी, तो सहायक चालक उसके बगल में सो गया और गंदे इशारे करने लगा. लड़की ने चिल्ला कर बस ड्राइवर को ब्रेक लगाने के लिए बोला लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी .
जब ड्राइवर ने बस नहीं रोकी तो महिला ने मदद के लिए 112 नंबर डायल किया. पुलिस ने सौरिख कट पर बस रोककर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना इटावा जिले की है, लेकिन बस को सौरिख में ही रोक दिया गया. आरोपी रिजवान गोंडा जिले का रहने वाला है. महिला के परिजन बुधवार सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे. सहायक ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है, जो अब जेल में है .
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और अब एक्सप्रेसवे पर रात में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.घटना के बारे में बताते हुए एसपी ने कहा कि उस स्लीपर बस में करीब 60 यात्री सवार थे और यह नोएडा से लखनऊ होते हुए पटना जा रही थी.पुलिस पीड़िता के पास पहुंची, जिसने घटना के बारे में बताया और अपने परिजनों को सूचित किया .