menu-icon
India Daily

पत्नी का गला काटकर तीन दिन तक शव के साथ सोया, मेरठ के बाद कहां हुआ लव मैरिज का खौफनाक अंत?

आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला और हाथ की कलाई काटकर निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्यारें पति ने तीन दिनों तक शव को घर में रखा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Agra husband killed wife absconded
Courtesy: x

Agra News: आगरा के सुंदर पाड़ा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला और हाथ की कलाई काटकर निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्यारें पति ने तीन दिनों तक शव को घर में रखा. उसी के साथ सोया फिर फरार हो गया. मृतका की बहन के पहुंचने पर इस जघन्य अपराध का खुलासा हुआ. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

भोपाल की रहने वाली पार्वती अपने माता-पिता की मौत के बाद आगरा की लोहामंडी में अपनी बड़ी बहन गीता के साथ रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सुंदर पाड़ा के शक्ति से हुई. ये मुलाकात जल्द ही प्यार में बदल गई. पार्वती ने शक्ति से प्रेम विवाह कर लिया और उसके साथ रहने लगी. इस जोड़े के बीच क्या विवाद हुआ, यह किसी को पता नहीं था, जब तक कि यह भयानक घटना सामने नहीं आई थी. 

फोन बंद होने से जागा शक, बहन ने खोला राज

पार्वती की बड़ी बहन गीता ने बताया कि पिछले तीन दिनों से पार्वती का फोन बंद था. शक्ति भी कोई जवाब नहीं दे रहा था. गीता को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ. सोमवार रात वह अपने पति के साथ पार्वती के घर पहुंची. घर में घुसते ही उनकी नजर चारपाई पर पड़े पार्वती के शव पर पड़ी. धारदार हथियार से उसकी गर्दन और दोनों हाथों की कलाई कटी हुई थी. यह देख गीता चीख पड़ी और तुरंत पुलिस को सूचना दी. 

शव को ठिकाने लगाने की थी तैयारी

गीता का कहना है कि शक्ति और उसके परिवारवाले पार्वती के शव को घर में ही ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे. लेकिन इससे पहले ही वह मौके पर पहुंच गई, जिससे हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी

नाई की मंडी थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई की. शक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस हत्या के पीछे की वजह क्या थी.