Agra Crime News: आगरा के नगला पेमा इलाके के 'संदली मस्जिद' में खून से सना एक महिला का शव मिला है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस अफेयर, आत्मविश्वास समेत दरिंदगी जैसे एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे और उसके शरीर पर खरोंच के निशान थे. बताया जा रहा है कि जिस मस्जिद में महिला की लाश मिली है, वो सुनसान इलाके में है. हालांकि, ताजमहला हाई सिक्योरिटी जोन से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर ये मस्जिद है. इसके बावजूद यहां इस तरह की घटना हो गई और घंटों बाद पुलिस को इसकी जानकारी हुई.
पुलिस के मुताबिक, मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है, उसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. इसी आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उधर, मस्जिद के पास घूम रहे एक शख्स ने महिला की लाश देखी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है. महिला की मौत के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर पड़ी महिला की पहचान को छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थरों से वारकर बिगाड़ दिया गया था. उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे. महिला की लाश के पास एक पर्स मिला, जिसमें एक शख्स की फोटो मिली. शख्स की पहचान के बाद पुलिस उसके पास पहुंची, जिसके बाद पता चला कि शख्स की मां ने ये फोटो महिला को दी थी.
पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया लग रहा है कि महिला के साथ दरिंदगी की गई है. इस दौरान विरोध करने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. महिला के बारे में जो शुरुआती जानकारी मिली है, उसके मुताबिक उसकी शादी 20 साल पहले कासगंज में हुई थी. शादी के दो साल बाद ही महिला अपने मायके आ गई थी, तब से वो यहीं रह रही थी.
महिला की 18 साल की एक बेटी है. कहा जा रहा है कि घर का खर्च चलाने के लिए महिला उसी मस्जिद में साफ सफाई करती थी, जहां उसकी लाश मिली है. फिलहाल, पुलिस कई एंगल पर महिला की मौत की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक, वारदात के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है. आसपास पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य़ तरीकों से भी आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.