Agra Fraud ATM Guard: एटीएम पर तैनात गार्ड पर आंख मूंदकर भरोसा करना अब भारी पड़ सकता है. आगरा में एक महिला के साथ ऐसा ही धोखा हुआ, जब एक ठग ने खुद को गार्ड बताकर उनका डेबिट कार्ड बदल लिया और खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिए.
यह मामला आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां गोकुल नगर निवासी मंजय जैन 27 फरवरी को अपनी बेटी श्रेयांशी जैन का डेबिट कार्ड लेकर एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने गई थीं. एटीएम के अंदर पहले से ही दो लोग मौजूद थे. उनमें से एक ने खुद को गार्ड बताया और उनकी मदद करने की पेशकश की.
मंजय जैन ने मशीन में कार्ड डालकर 10,000 रुपये निकाले. जब उन्होंने दोबारा पैसे निकालने की कोशिश की, तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया. इसी दौरान गार्ड के रूप में खड़े ठग ने मशीन से कार्ड निकालकर उन्हें दे दिया. बिना शक किए महिला घर लौट आईं.
महिला को कोई अंदाजा नहीं था कि उनके साथ धोखा हो चुका है. 30 मिनट बाद उनकी बेटी के फोन पर बैंक से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि खाते से सात बार में 70,000 रुपये निकाले जा चुके हैं. यह सुनकर बेटी घबरा गई. जब उन्होंने पर्स में रखा डेबिट कार्ड निकाला, तो देखा कि वह उनका नहीं था. ठग ने कार्ड बदलकर नकली कार्ड उनके हाथ में पकड़ा दिया था.
घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत जगदीशपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, अब तक ठग का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके. इस घटना से एक सबक मिलता है कि एटीएम पर किसी अजनबी की मदद लेने से बचें, फिर चाहे वह गार्ड ही क्यों न हो. अगर कोई व्यक्ति ज्यादा मदद करने की कोशिश करे, तो तुरंत सतर्क हो जाएं. लेन-देन के बाद कार्ड को ध्यान से चेक करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित करें. थोड़ी सी सतर्कता आपको बड़ी मुसीबत से बचा सकती है.