menu-icon
India Daily

वरमाला हुई, मंडप सजा, लिए सात फेरे फिर विदाई से ठीक पहले ऐसा क्या हुआ कि बिन दुल्हन लौटी बारात?

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार को एक शादी समरोह में एक अजीब घटना घाटी. जिस वजह से दूल्हे पक्ष को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ा. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kuldevta in Barabanki
Courtesy: x

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार को एक शादी समरोह में एक अजीब घटना घटी. जिस वजह से दूल्हे पक्ष को बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौटना पड़ा. 

दरअसल बाराबंकी के सफदरगंज थाना के उधौली गांव रविवार को धूमधाम से बारात आई. बारात के बाद वर और वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. वरमाला के बाद मंडप में सात फेरे संपन्न हुए. लेकिन विदाई से ठीक पहले एक ऐसी घटना घटी की बारात को लौटना पड़ा. 

कूल देवता को लेकर भरे मंडप में छिड़ी बहस 

पूरी बहस 'कूल देवता' को लेकर शुरू हुई. वधु पक्ष ने कहा की दोनों पक्षों के कूल देवता एक नहीं हैं. जिस वजह से ये शादी नहीं हो सकती है. ये पूरा मामला इस कदर बढ़ गया कि बात थाने तक पहुंच गई. इसके बाद बारात को बिन दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. 

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप 

इस दौरान थाने में पहुंच कर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए. जहां वर पक्ष ने वधू पक्ष पर जेवर हड़पने का आरोप लगाया तो वहीं वधु पक्ष ने ने कहा कि शादी समारोह में दूल्हे ने शराब पी रखी थी. गांववालों के मुताबिक शादी की सारी रस्में हो चुकी थी. तभी रात करीब 12 बजे दूल्हे के शेरवानी की जेब से कूल डेप्टा की तस्वीर देख दुल्हन रंजना बिफर पड़ी. कूल देवता अलग होने के बात पर उसने शादी से इंकार कर दिया.