Accident in Kannauj: बुधवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 युवा डॉक्टरों की मौत हो गई. ये सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. घटना सुबह करीब 4 बजे हुई, जब उनकी कार कन्नौज जिले के पास कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई.
दुर्घटना में जान गंवाने वाले डॉक्टरों की पहचान डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. अरुण कुमार और डॉ. नरदेव के रूप में हुई है. ये सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पीजी कर रहे थे.
मंगलवार रात शादी समारोह से लौटते समय डॉक्टरों की कार कन्नौज में हादसे का शिकार हो गई. मौके पर ही पांचों डॉक्टरों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया.
कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा...
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) November 27, 2024
डिवाइडर से टकराकर ट्रक से टकराई एसयूवी, 5 की मौत, 1 घायल.
कार में सवार थे सभी डॉक्टर, सैफई मेडिकल कॉलेज में थे पीजी के स्टूडेंट.#Kannauj #UttarPradeshNews #UPNews pic.twitter.com/8Z8bkTs4bq
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना का मुख्य कारण घना कोहरा माना जा रहा है. सर्दी की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है.
दुर्घटना की खबर सुनकर मृत डॉक्टरों के परिवारों में मातम छा गया. यूनिवर्सिटी प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
इस घटना ने एक बार फिर सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले हादसों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और स्पीड लिमिट का पालन करें.