menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में गर्मी की आहट, 30KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?

उत्तर प्रदेश में गर्मी ने फिर दस्तक देदी है. दिन में धूप और रात में ठंड है होने लगी है. अगले हफ्ते बारिश नहीं होगी, पर तेज हवाएं चलेंगी. लखनऊ, कानपुर जैसे शहरों में मौसम साफ रहेगा लेकिन तापमान बढ़ गया है, कहीं ज्यादा तो कहीं कम दर्ज हुआ है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
AAJ KA MAUSAM
Courtesy: ideal

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब गर्मी शुरू हो गई है. दिन में धूप तेज हो रही है, लेकिन रात में थोड़ी ठंड लग रही है. लोगों ने दिन में गर्म कपड़े पहनना बंद कर दिया है, लेकिन रात में अचानक मौसम बदलने से हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक उत्तर प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि, दो दिन बाद प्रदेश में तेज हवाएं चल सकती हैं. 5 और 6 मार्च को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम? मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले हरे क्षेत्र में हैं. यानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, झांसी, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और मथुरा में मौसम साफ रहेगा. 3 और 4 मार्च को उत्तर प्रदेश में कोई चेतावनी नहीं है. इस दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. 5 मार्च को भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस दिन प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. 6 मार्च को भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और दोनों हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी. 7 और 8 मार्च को भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.

न्यूनतम और अधिकतम तापमान कैसा रहा?

उत्तर प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ गया है. बुलंदशहर और नजीबाबाद में सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बांदा में 11.1 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 12.5 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या में 13 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 14 डिग्री सेल्सियस और मुरादाबाद में 14.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है. लखनऊ में 16 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 30.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मुजफ्फरनगर में सबसे कम 24.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा है. इसके अलावा बुलंदशहर में 25 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 26 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, बस्ती में 31 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 31.5 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 31.6 डिग्री सेल्सियस और चुर्क में 31.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.