menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: अलर्ट! यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, घर से निकलने से पहले जाने अपने शहर का हाल

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को बारिश का अलर्ट है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल गरजेंगे, बिजली चमकेगी. 2 मार्च तक बारिश जारी रहेगी, फिर मौसम साफ होगा. लखनऊ में तापमान 13.5 से 29.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
today weather update
Courtesy: ideal

Aaj Ka Mausam 27 Februrary: मौसम में बदलाव की सम्भावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से बदलने वाला है मौसम विभाग ने बताया है कि 27 फरवरी को पूरे स्टेट में बारिश हो सकती है. साथ ही इन शहरों के लिए अलर्ट जारी किया है. बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ जैसे जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने का भी खतरा है.

बारिश का सिलसिला कुछ दिनों के लिए जारी रहेगी, ये बारिश अगले दो दिनों तक चलती रहेगी. उसके बाद, 2 मार्च से मौसम फिर से साफ हो जाएगा पिछले कुछ दिनों से दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड थी, लेकिन बारिश होने से ठंड थोड़ी बढ़ सकती है.

कुछ ऐसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम:

आज बारिश हो सकती है. इस दौरान वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और बिजली गरजने के साथ बूंदे पड़ने की संभावना है, जबकि ईस्टर्न उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बादल गरजने और बिजली गिरने का भी खतरा है. मौसम विभाग का कहना है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.

दूसरे जिलों का हाल:

इसके अलावा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. 28 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश और गरज के साथ बूंदे पड़ सकती हैं.

1 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, 2 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. लखनऊ में कम से कम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस और ज्यादा से ज्यादा तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.