menu-icon
India Daily

बहराइच पर भेड़िये का साया, फिर एक बच्ची और महिला को बनाया शिकार, अबतक 10 की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर भेड़ियों ने लोगों पर हमला कर दिया है. जिससे एक बच्ची की मौत हो गई है वहीं एक महिला बुरी तरह से घायल है.अब तक 10 लोगों की मौत भेड़ियों के हमले से हो चुकी है.बहराइच में आदमखोर भेड़िया ने 35 गावों में खौफ का माहौल बना दिया है. यहां रात भर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Wolf
Courtesy: Social Media

Bahraich Wolf Terror: उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग की घेराबंदी के बीच एक बार फिर भेड़ियों ने लोगों पर हमला कर दिया है. वन विभाग, पुलिस और प्रशासन के लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी आदमखोर भेड़िया को पकड़ने में ये टीम विफल हो गई है. इलाके में आजाद घूम रहे भेड़ियों ने पूरे इलाके में आतंक मचा रखा है. बीती रात यहां फिर भेड़ियों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया जिससे उसकी जान चली गई है. तो वहीं एक बुजुर्ग महिला पर भी भेड़ियों ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई हैं.

बता दें कि अब तक 10 लोगों की मौत भेड़ियों के हमले से हो गई है. वहीं बहराइच के लोगों में भेड़ियों को लेकर दहशत है. वहीं अब तक चार भेड़िया पकड़े जा चुके हैं जबकि दो भेड़ियां अभी भी पकड़े जाने हैं.

फिर भेड़ियों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक बहराइच में अपने मायके गई गुड़िया नाम की महिला के 7 साल के बच्चे पर बीती रात 1.30 बजे भेड़िया ने हमला कर दिया. जब बच्चे की मां ने शोर मचाया तो भेड़िया भाग गया. वहीं सुबह चार बजे मैकु पुरवा में घर में सो रहे कुन्नु लाल पर भेड़िया ने हमला कर दिया .

35 गावों में खौफ का माहौल

बहराइच में आदमखोर भेड़िया ने 35 गावों में खौफ का माहौल बना दिया है. यहां रात भर लोग जागकर अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं. वन विभाग की ओर से भी लोगों को सुरक्षित रहने के बारे में बताया जा रहा है. 

150 से अधिक प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात

प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि भेड़ियों के आतंक से निपटने के लिए 150 से अधिक प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान और 25 वन विभाग की टीमें तैनात की गई हैं, ऐसी खबरें हैं कि ये हमले एक ही जंगली जानवर की ओर से किए गए हो सकते हैं.