menu-icon
India Daily

Ghaziabad: झाड़ियों में रो रही थी नवजात, नजर पड़ी तो घर ले आया पुलिस अधिकारी, अब गोद लेने का लिया फैसला

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पुलिसकर्मी के परिवार में प्यार और स्नेह से भरा चेहरा देखने को मिला है. जिसे सुनकर आपका दिल खुशी से भर जाएगा. दरअसल, झाड़ियों में लावारिस मिली एक नवजात बच्ची को शनिवार को एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने गोद ले लिया.

Ghaziabad
Courtesy: Social Media

Ghaziabad: आए दिन देश में खाकी के अलग-अलग रूप दिखते रहते हैं. गाजियाबाद में खाकी का प्यार और ममता से भरा चेहरा सामने आया है. गाजियाबाद के ब्याव सिटी थाना क्षेत्र के डासना में दुर्गा अष्टमी के दिन एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसके बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया. जहां झाड़ियों में एक लावारिस बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दूधिया पीपल पुलिस चौकी के सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बच्ची को बचाया. बच्ची को तुरंत मेडिकल जांच और देखभाल के लिए डासना सीएससी ले जाया गया.

क्या है पूरा मामला 

फिर उसके परिवार का पता लगाने के प्रयासों के बावजूद, कोई भी बच्ची को लेने के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद मानवता दिखाते हुए सब-इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह और उनकी पत्नी राशि ने नवजात को गोद लेने का फैसला किया. मामले पर चर्चा करने के बाद, दंपति ने बच्चे को अपने परिवार में शामिल करने के लिए कानूनी प्रक्रिया भी शुरू की. दरअसल, 2018 में दोनों की शादी हुई लेकिन कोई भी बच्चा नहीं था. नवरात्रि उत्सव के दौरान बच्चे के आगमन को उन्होंने एक दिव्य आशीर्वाद समझा. 

इंस्पेक्टर अंकित ने दी जानकारी 

इस बात को लेकर इंस्पेक्टर अंकित चौहान ने पुष्टि की. उन्होंने बताया कि गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बच्चा वर्तमान में सिंह परिवार की देखभाल में है. पुष्पेन्द्र और उनकी पत्नी दोनों कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने और आधिकारिक तौर पर बच्ची को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के लिए बहुत खुश  हैं.