उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले एक शख्स को बिजली विभाग ने 4 करोड़ रुपये का बिजली का बिल थमा दिया. इतना बड़ा बिल देखकर शख्स के होश उड़ गए. बिल का मैसेज आने के बाद शख्स ने विद्युत विभाग से शिकायत दर्ज कराई है. इतना बड़ा बिल आने के बाद यह पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये पूरा मामला नोएडा सेक्टर 122 का बताया जा रहा है.
बिजली विभाग ने नोएडा सेक्टर 122 के सी ब्लॉक निवासी बसंत शर्मा को 4 करोड़ 2 लाख रुपये का बिजली का बिल भेजा. यह बिल उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजा गया था.
बिल देखने के बाद बसंत शर्मा ने विद्युत निगम में इसकी शिकायत दर्ज कराई. SMS के जरिए जो बिल आया है वह तीन महीने का बताया जा रहा है. बिल में कहा गया है कि 9 अप्रैल से लेकर 18 जुलाई तक का यह बिल है. और इस बिल को जमा करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई है. कुल बिल 4,02,31,842.31 रुपये है.
रेलवे में काम करने वाले बसंत शर्मा प्रशिक्षण के लिए शिमला गए हुए थे. जैसे ही उन्होंने बिजली के बिल का मैसेज देखा उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत RWA (रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन) के पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए विद्युत विभाग से इसकी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि हर महीने उनका औसत बिल 1000 रुपये आता है.
इस मामले में बिजली विभाग की ओर से कहा गया है बिल को भेजने में मानवीय भूल हुई है. बिल को कम करके 28 हजार रुपये कर दिया गया है. विद्युत निगम नोएडा के मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हरीश बंसल ने बताया कि उपभोक्ता का बिल होल्ड कर दिया गया थे गलती से उनके पास मैसेज चला गया. उनके बिल को ठीक को सुधार दिया गया है. नया बिल भी भेज दिया गया है.