Noida News: नोएडा पुलिस की गिरफ्त में एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद एक्शन लिया गया है. इस मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है. युवक को एक लड़की के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके अगली ही सुबह युवक की पुलिस चौकी में फंदे से लटकी हुई लाश मिली. यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस स्टेशन की चिपियान चौकी की है.
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक योगेश के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. मृतक के भाई जितेंद्र ने कहा कि पुलिस ने योगेश को रिहा करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी. मामला प्रकाश में आने पर बिसरख थाने में केस दर्ज किया है.इसके अलावा पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
मृतक के शव की पंचनामा कार्रवाई मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जा रही है. इसके अलावा डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी कराने को कहा गया है. नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक योगेश चिपियाना की एक बेकरी में काम किया करता था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि उस पर एक सहकर्मी द्वारा आरोप लगाए गए थे. इसके बाद उन्हें पुलिस चौकी में इन्क्वायरी के लिए बुलाया गया था. उन्होंने आज सुबह 10 बजे के आस-पास सुसाइड कर लिया. मामले की जांच जारी है.