Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

आगरा की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

Factory In Agra: आगरा की एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

Credit: X
Anubhaw Mani Tripathi

Fire broke out in a factory in Agra: आगरा में एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि गैस सिलेंडर न फटे। टीम अभी भी बचाव कार्य कर रही है।

अग्निशमन अधिकारी ने दी घटना की जानकारी 

अग्निशमन अधिकारी सोम दत्त ने बताया, "फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही 2 गाड़ियां भेजी गईं जो ड्यूटी पर हैं और दूसरी गाड़ियां बुलाई गई हैं।"

हमारी कोशिश थी कि गैस सिलेंडर न फटे, सिलेंडर को फिलहाल हटा दिया गया है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान का खतरा नहीं है। खबर लिखे जाने तक अधिकारी टीम के साथ बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।