Delhi Assembly Elections 2025

16 साल से पुलिस के लिए सिरदर्द बना बदमाश गिरफ्तार, मासूम की सड़क पर पटक कर की थी हत्या

आरोपी संजय लगातार फरार चल रहा था तथा यह नेपाल भाग गया था काफी समय से पुलिस इसे तलाश कर रही थी. अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह मामूरा में टीवी मैकेनिक का कार्य करता था उसका वादी के घर आना-जाना था, जिसका वादी विरोध करता था.

Social Media

नोएडा थाना सेक्टर-58 में वांछित 25000 रूपये का इनामी अभियुक्त संजय पुत्र रामसेवक को सेक्टर-62 गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त वर्ष 2009 से हत्या के अभियोग में वांछित चल रहा था. दिनांक 10/07/2009 को बच्चे के पिता द्वारा अपने पुत्र उम्र करीब 2 वर्ष की हत्या होने की घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कराया गया था जिसमें वादी द्वारा आरोप लगाया गया था कि उसके पुत्र अमित विश्वास उम्र 02 वर्ष को बिजली का करंट लगाने के बाद जमीन पर पटक कर उसकी हत्या कर दी गयी है. 

उपरोक्त अभियोग में अभियुक्त संजय लगातार फरार चल रहा था तथा यह नेपाल भाग गया था काफी समय से पुलिस इसे तलाश कर रही थी. अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह मामूरा में टीवी मैकेनिक का कार्य करता था उसका वादी के घर आना-जाना था, जिसका वादी विरोध करता था. नोएडा के एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि 10 जुलाई 2009 को पीड़ित व्यक्ति ने थाना 58 में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसके 2 वर्ष के पुत्र की हत्या संजय ने बिजली का करंट लगाने के बाद जमीन पर पटक कर कर दी थी. 

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संजय की तलाश की तो वह फरार हो गया और लगातार फरार चल रहा था. उसपर ढाई हजार इनाम भी घोषित किया था. इस बीच पुलिस कमिश्नरेट की ओर से वांछित अपराधियों के तलाश के लिए टीम में गठित की गई थी. 

क्या है मामला? 

एक दिन जब वादी किसी काम से घर के बाहर गया था, उसकी अनुपस्थिति में अभियुक्त वादी के घर पर गया और उसने वादी के पुत्र उम्र 02 वर्ष की जमीन पर पटक कर हत्या कर दी. हत्या करने से पहले उसने लड़के को करंट भी लगाया तथा हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गया और भाग कर नेपाल चला गया. वह काफी दिनों तक छुपकर नेपाल में रह रहा था.