menu-icon
India Daily

जौनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से अधिक लोग घायल

जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों हादसे बुधवार रात वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के सरोखनपुर अंडरपास पर एक-दूसरे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
jaunpur road accident
Courtesy: X

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसे उस समय हुए जब श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस ने बताया कि दोनों हादसे बुधवार रात वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के सरोखनपुर अंडरपास पर एक-दूसरे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर हुए.  

पहला हादसा: तेज रफ्तार वाहन से श्रद्धालु घायल

पुलिस के मुताबिक, पहला हादसा उस समय हुआ जब एक धार्मिक यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस तेज रफ्तार में थी और चालक का नियंत्रण खो बैठा. यह बस सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

दूसरा हादसा: ट्रक से टकरा गई मिनी 

दूसरा हादसा कुछ घंटे बाद हुआ, जब एक मिनी बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह मिनी बस भी श्रद्धालुओं से भरी हुई थी और वे सभी एक धार्मिक स्थल की ओर जा रहे थे. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.  

आखिर क्या है दोनों हादसों की वजह?

दोनों हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने दोनों हादसों के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और कहा है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

इन हादसों के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोग और धार्मिक संस्थाएं पीड़ित परिवारों के साथ एकजुट हो गए हैं और उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, प्रशासन ने घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं.