उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. अमरोहा में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ. ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग खुला है. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इसके चलते दिल्ली-लखनऊ लाइन बंद हो गई है.
Uttar Pradesh: Around 7 coaches of a goods train derailed in Amroha yard between Ghaziabad-Moradabad section, disrupting traffic. The alternative route between Moradabad-Saharanpur-Meerut Ghaziabad is open for the movement of trains
— ANI (@ANI) July 20, 2024
More details awaited
ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं.
#WATCH अमरोहा, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में एक मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग खुला है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/YSRA2kWRxk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
मालगाड़ी के डिब्बे के परखच्चे उड़ गए. दो डिब्बों में केमिकल भरे होने की खबर है. ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते ही तेज आवाज हुई. आवाज ने स्थानीय लोगों के होश उड़ा दिया. ट्रेन के डिरेल होने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी जमा हो गई है. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के समीप हुआ है. ट्रेनों के पटरी से उतरने का सिलसिला जारी है.
इससे पहले गुरुवार उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में चार लोगों की जान भी चली गई थी, जबकि 31 लोग घायल हुए थे.इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को रेलवे ने 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.