menu-icon
India Daily

फिर पटरी से उतर गए ट्रेन के डिब्बे, UP के अमरोहा में हो गया बड़ा रेल हादसा!

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है. खबरों के अनुसार मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए है. इस हादसे के बाद वहां पर स्थानियों की भीड़ एकत्रित हो गई है. रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. ट्रेन के डिब्बे पलटने से कई ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP Amroha
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. अमरोहा में ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. जानकारी के अनुसार गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ. ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग खुला है. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. इसके चलते दिल्ली-लखनऊ लाइन बंद हो गई है.

बदले गए कई ट्रेनों के रूट

ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं. 

मालगाड़ी के डिब्बे के परखच्चे उड़ गए. दो डिब्बों में केमिकल भरे होने की खबर है. ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरते ही तेज आवाज हुई. आवाज ने स्थानीय लोगों के होश उड़ा दिया. ट्रेन के डिरेल होने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी जमा हो गई है. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के समीप हुआ है. ट्रेनों के पटरी से उतरने का सिलसिला जारी है.

इससे पहले गुरुवार उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरने से बड़ा  हादसा हो गया था. इस हादसे में चार लोगों की जान भी चली गई थी, जबकि 31 लोग घायल हुए थे.इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को रेलवे ने 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.