IPL 2025 Salman Khan

'दो जूते मारो', 60 साल का बूढ़ा 26 साल की लड़की का करना चाह रहा था रेप, पंचायत ने सुना दी खतरनाक सजा

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस घटना के बाद पंचायत ने बुजुर्ग को जूते मारने की सजा सुनाई.

Social Media

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक पंचायत ने 60 साल के एक बुजुर्ग को बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में अजीब सजा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की.

यह घटना चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. एक युवती ने शिकायत की कि 15 मार्च को जब वह गांव में गोबर के उपले बना रही थी, तो 60 साल के तीरथपाल नामक व्यक्ति ने उसे खेत में खींच लिया और बलात्कार करने की कोशिश की. युवती किसी तरह अपने पास की हस्सी से आरोपी को डराकर भाग निकली और घर जाकर परिवार को घटना की जानकारी दी.

पंचायत ने सुनाई जूते मारने की सजा

पीड़िता के परिवार ने पुलिस से मदद की मांग की, लेकिन पुलिस के बजाय गांव में पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने तीरथपाल को सजा देने के लिए उसे पांच जूते मारने का आदेश दिया. हालांकि, आरोपी के चाचा के हस्तक्षेप के बाद यह सजा घटाकर सिर्फ दो जूते कर दी गई.

पंचायत की यह सजा किसी ने वीडियो में रिकॉर्ड कर ली, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में आरोपी को पंचायत के सामने जूते मारे जाते हुए दिखाया गया. इस वीडियो ने कई लोगों को गुस्से में डाल दिया, क्योंकि यह सजा एक गंभीर अपराध के लिए बहुत हल्की दिखी.

पुलिस की देरी पर परिवार ने जताई नाराजगी

पीड़िता के परिवार ने पंचायत के फैसले और पुलिस की देरी पर नाराजगी जताई. पीड़िता के भाई लक्ष्मण ने कहा कि पंचायत ने पक्षपाती तरीके से फैसला लिया और उनके समुदाय के लोगों को सरपंच के समर्थकों द्वारा पिटाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि आरोपी को जेल भेजा जाए, और यह सजा बिल्कुल गलत है."