Champions Trophy 2025

'अब तक 6 गिरफ्तार...', फरार 'भोले बाबा' पर फिर गोलमोल जवाब दे गई पुलिस

Hathras Stampede Case: हाथरस में सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे को लेकर आज अलीगढ़ जोन के आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कान्फ्रेंस करके मुकदमे और गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है.

Social Media

Hathras Stampede Case: हाथरस में हुई भगदड़ घटना को लेकर अलीगढ़ जोन के आईजी शलभ माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि भगदड़ की वजह से 121 लोगों की मौत हुई. सभी शवों की पहचान कर ली गई है और पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस घटना पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी आयोजन समिति के सदस्य हैं और 'सेवादार' के रूप में काम करते हैं. 

उन्होंने आगे कहा- "इस तरह का आयोजन कराने पर अगर कोई घटना घटी है तो उसकी ज़िम्मेदारी आयोजकों की होती है. आयोजक का नाम FIR में है. मुख्य आयोजक पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है. मुख्य आयोजक  प्रकाश मधुकर के साथ जो सेवादार थे, जिन्होंने भीड़ को रोकने की कोशिश की और वहां से भाग गए. उनकी खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.