Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां स्विमिंग पुल में नहाने गए एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई. मृतक का नाम समीर बताया गया है जो सिवालखास का रहने वाला था. रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने दोस्तों के साथ स्विमिंग पुल में नहाने आया था. कहा जा रहा है कि जैसे ही वह स्विमिंग पुल से बाहर निकला और चलते-चलते बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसे तुरंत ही अस्पताल भी ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि समीर पुल से बाहर निकलने के बाद थोड़ी देर चलता है. इसके बाद वह पीठ के बल लेट जाता है. वहां पर मौजूद लोग उसे पकड़ते हैं और अस्पताल ले जाते हैं. आशंका जताई जा रही है कि 15 वर्षीय लड़के की हार्ट अटैक या हार्ट फेल होने की वजह से मौत हुई है. अपने बच्चे को खोने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
#DisturbingVisuals: 17 year old boy died in a swimming pool in Meerut, Uttar Pradesh. #Meerut #SwimmingPool #CCTV #UttarPradesh #MeerutNews #UttarPradeshNews #Shocking #SuddenDeath #heatwave pic.twitter.com/B58s5JoS09
— upuknews (@upuknews1) June 21, 2024
पुलिस का कहना है कि परिजनों का कहना है कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा. पुलिस का कहना है कि समीर के परिजनों ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है.
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि स्विमिंग पुल में समीर काफी देर तक आसानी से तैर रहा था. बाहर आते ही वह नीचे गिर गया और दोबारा उठ नहीं पाया. किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह गिरने के बाद दोबारा नहीं उठेगा. पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई होगी.