ग्रामीणों ने डंडा लेकर राजस्व टीम को खेत में दौड़ाया, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 4 गिरफ्तार
नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग की तहरीर पर 5 नामजद व 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अभी तक इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मथुरा के चौमुहां क्षेत्र के धौरेरा खादर में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
यह पूरी घटना 27 मार्च 2025 की बताई जा रही है. राजस्व विभाग की टीम गांव में गौशाला की पैमाइश के लिए पुलिस को साथ लेकर पहुंची थी. जिस जमीन की पैमाइश होनी थी उस जमीन पर फसल उग रही थी. किसानों ने फसल काटने तक जमीन की पैमाइश रोकने की मोहलत मांगी लेकिन अधिकारियों ने किसानों को टाइम देने से मना कर दिया और ट्रैक्टर और जेसीबी लगाकर फसल नष्ट करने लगे. तभी गांव की महिलाओं और किसानों को गुस्सा आ गया और उन्होंने लाठी-डंडों के साथ राजस्व की टीम को दौड़ा लिया.
किसानों की पिटाई से बचने के लिए अधिकारियों ने दौड़ लगा दी. इस दौरान एक अधिकारी गड्ढे में गिर गए, जबकि तहसीलदार ने तेसी से भागते हुए अपनी जान बचाई. किसानों के हमले में एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल घायल हुए थे.
कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग की तहरीर पर 5 नामजद व 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अभी तक इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.