मथुरा के चौमुहां क्षेत्र के धौरेरा खादर में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
किसानों की पिटाई से बचने के लिए अधिकारियों ने दौड़ लगा दी. इस दौरान एक अधिकारी गड्ढे में गिर गए, जबकि तहसीलदार ने तेसी से भागते हुए अपनी जान बचाई. किसानों के हमले में एक राजस्व निरीक्षक व एक लेखपाल घायल हुए थे.
#मथुरा
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) April 2, 2025
👉🏾 फसल नष्ट होती देख ग्रामीण किसानों ने राजस्व टीम को दौड़ाकर पीटा। सबसे तेज भागे तहसीलदार।
👉🏾 राजस्व टीम गौशाला की जमीन की पैमाइश हेतु पुलिस प्रशासन के साथ पहुंची थी।
👉🏾 किसानों ने फसल काटने तक की मोहलत मांगी, लेकिन प्रशासन नहीं माना ट्रैक्टर और जेसीबी लगाकर फसल नष्ट… pic.twitter.com/kgU8K5VKrm
कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग की तहरीर पर 5 नामजद व 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ 5 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अभी तक इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.