IAS Officers Transferred: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. सोमवार देर रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने 33 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस ट्रांसफर में 11 जिलों के डीएम भी शामिल हैं. इसमें वाराणसी, आजमगढ़, बरेली, हापुड़, झांसी, गाजीपुर जैसे प्रमुख जिले भी शामिल हैं.
अब वाराणसी के जिलाधिकारी का जिम्मा संभालेंगे सत्येन्द्र कुमार, जो इससे पहले मुख्यमंत्री के विशेष सचिव थे. मौजूदा डीएम एस. राजालिंगम को प्रमोट करके वाराणसी का नया मंडलायुक्त बना दिया गया है.
बरेली के डीएम रविंद्र कुमार-2 को आजमगढ़ भेजा गया है, जबकि बरेली की कमान अब अविनाश सिंह के हाथों में होगी, जो पहले अंबेडकर नगर के डीएम थे.
हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा को SUDA (स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) की निदेशक बना दिया गया है. उनकी जगह अभिषेक पांडे, जो मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे, अब हापुड़ के नए डीएम होंग.
वाराणसी मंडल के कमिश्नर रहे कौशल राज शर्मा को अब मुख्यमंत्री के सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आजमगढ़ के पूर्व डीएम नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.