menu-icon
India Daily

UP में हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 33 IAS का ट्रांसफर और कई जिलों के बदले DM; देखें पूरी लिस्ट

UP News: सोमवार देर रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने 33 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस ट्रांसफर में 11 जिलों के डीएम भी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
IAS Officers Transferred
Courtesy: Pinterest

IAS Officers Transferred: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. सोमवार देर रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार ने 33 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस ट्रांसफर में 11 जिलों के डीएम भी शामिल हैं. इसमें वाराणसी, आजमगढ़, बरेली, हापुड़, झांसी, गाजीपुर जैसे प्रमुख जिले भी शामिल हैं. 

अब वाराणसी के जिलाधिकारी का जिम्मा संभालेंगे सत्येन्द्र कुमार, जो इससे पहले मुख्यमंत्री के विशेष सचिव थे. मौजूदा डीएम एस. राजालिंगम को प्रमोट करके वाराणसी का नया मंडलायुक्त बना दिया गया है.

आजमगढ़ और बरेली में भी बदलाव

बरेली के डीएम रविंद्र कुमार-2 को आजमगढ़ भेजा गया है, जबकि बरेली की कमान अब अविनाश सिंह के हाथों में होगी, जो पहले अंबेडकर नगर के डीएम थे. 

हापुड़ को मिला नया डीएम

हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा को SUDA (स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी) की निदेशक बना दिया गया है. उनकी जगह अभिषेक पांडे, जो मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे, अब हापुड़ के नए डीएम होंग.

सीएम कार्यालय में नए चेहरे

वाराणसी मंडल के कमिश्नर रहे कौशल राज शर्मा को अब मुख्यमंत्री के सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आजमगढ़ के पूर्व डीएम नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है.

अन्य अहम बदलाव

  • अंबेडकर नगर के नए डीएम बने अनुपम शुक्ल, जो पहले ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव थे.  
  • पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह अब विशेष सचिव (ऊर्जा) बनाए गए हैं.
  • प्रयागराज के विकास अधिकारी गौरव कुमार अब लखनऊ नगर निगम के नए नगर आयुक्त होंगे.
  • चंदौली की जॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह को प्रयागराज का नया CDO नियुक्त किया गया है.  
  • गोरखपुर के CDO संजय कुमार मीना अब मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनेंगे, जबकि  अलीगढ़ के संयुक्त मजिस्ट्रेट शश्वत त्रिपाठी को गोरखपुर का नया CDO बनाया गया है.