22 साल के अग्निवीर ने मौत को लगाया गले, इस बात से था परेशान
मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे श्रीकांत ने परिसर में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनकी एक दिन पहले ही अपने परिवार से फोन पर बात हुई थी. नौजवान बेटे की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है. श्रीकांत डेढ़ साल पहले ही अग्निवीर के तौर पर वायु सेना में भर्ती हुए थे.
Agniveer Commits Suicide: आगरा के एयर फोर्स स्टेशन पर संतरी के रूप में तैनात एक 22 साल के अग्निवीर ने मंगलवार रात को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे. अग्निवीर की पहचान श्रीकांत कुमार चौधरी के रूप में हुई है. श्रीकांत ने 2022 में एयर फोर्स ज्वॉइन की थी. मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे श्रीकांत ने परिसर में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच के लिए कमिटी गठित
श्रीकांत ने किन हालातों के चलते आत्महत्या की इसका पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है. श्रीकांत के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया और गुरुवार शाम को भारतीय वायुसेना की बिहार यूनिट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके पैतृक गांव नारायणपुर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
छुट्टी न मिलने से परेशान था अग्निवीर
अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया है कि कर्मचारियों की कई के कारण श्रीकांत को छुट्टी नहीं मिल पा रही थी जिसकी वजह से वह परेशान थे.
क्या बोली पुलिस
शाहगंज पुलिस थाने के एसएचओ और इंचार्ज अमित कुमार मान ने बताया कि श्रीकांत का बड़ा भाई सिद्धांत बुधवार शाम को आगरा पहुंचा और कागजी कार्रवाई पूरी की. उन्होंने कहा, 'हमें मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसके परिवारजनों ने भी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अगर परिवार इसको लेकर शाहगंज थाने में कोई शिकायत दर्ज करारा है तो हम इस पर कार्रवाई करेंगे.'