सालों पुरानी बनी ईमारत की नींव टूटी, कुत्ते ने गवाईं जान; देखें ये CCTV फुटेज
इस हादसे में एक कुत्ता जो सड़क से गुजर रहा था, उसकी मौत हो गई. एक किरायेदार बाल-बाल बच गया. इस घटना में और कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
Firozabad Building Collapse: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. शहर में एक पुरानी और जर्जर इमारत अचानक धराशायी हो गई. दोपहर के समय हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मलबे के नीचे आने से एक सड़क पर गुजर रहे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इमारत में रहने वाला किरायेदार बाल-बाल बच गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई और जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत पहले से ही काफी जर्जर हालत में थी और इसके गिरने का खतरा बना हुआ था. लेकिन अचानक पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई, जिससे नीचे खड़ी कई बाइकें मलबे में दब गईं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद इलाके में धूल और मलबे का गुबार छा गया, जिससे लोग घबरा गए. आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.
CCTV में कैद हुआ हादसा
इस दर्दनाक हादसे का पूरा दृश्य पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह इमारत कुछ ही सेकंड में ताश के पत्तों की तरह गिर पड़ी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इमारत की हालत काफी खराब थी, लेकिन इसे गिराने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
बड़ी अनहोनी टली
इस हादसे में किसी इंसान की जान नहीं गई, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई. अगर यह घटना किसी और समय होती, जब सड़क पर ज्यादा लोग होते, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इलाके की पुरानी और कमजोर इमारतों का जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके. फिलहाल प्रशासन ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है और घटना की जांच की जा रही है.
Also Read
- गूगल पर सर्च कर बनाया सौरभ के मर्डर का खौफनाक प्लान! लौकी के कोफ्ते से जुड़ा राज
- Meerut Murder Case: 'दिल के आर-पार चाकू, गर्दन धड़ से अलग...मुड़े हुए पैर', दो दिन से दहशत में सौरभ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर
- 'वे मुझे मारना चाहते हैं...' ससुराल में साड़ी के फंदे से लटककर व्यक्ति ने की आत्महत्या; मरने से पहले रिकॉर्ड किया Video