सपा सांसद रामजी लाल के घर पर तोड़फोड़ और पथराव हुआ. मेवाड़ के शासक राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए विवादित बयान को लेकर रामजी लाल सुमन चर्चा में है. आगरा में करणी सेना के लोगों ने उनके घर पर हमला किया है. रामजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. इसपर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान आया है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि रामजी लाल सुमन के घर पर इसलिए तोड़फोड़ हुई क्योंकि वे दलित हैं. दलित होने के कारण ही रामजी लाल सुमन को कुछ लोगों ने अपना निशाना बनाया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडियो पर लिखा कि आगरा में मुख्यमंत्री जी के उपस्थित रहते हुए भी पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर जीरो टॉलरेंस तो जीरो होना ही है. उन्होंने आगे लिखा कि सपा मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा रही है. सपा न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करती है. हमारा मकसद किसी इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं है.
"रामजी लाल सुमन जी के घर इसलिए अटैक हुआ है क्योंकि वह दलित हैं।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 26, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, कन्नौज pic.twitter.com/MgsrDzNp1D
बता दें कि सपा रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा था राणा सांगा गद्दार थे. बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया था. इस बयान का संसद में विरोध हुआ, देशभर में कई राजपूत संगठनों ने सांसद के खिलाफ प्रदर्शन किए.