Greater Noida fire: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की वजह से इलाके में जोरदार धमाकों की आवाजें आईं और आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग से बचने के लिए तुरंत भागकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास करने लगीं.
आग के दौरान पास में स्थित एक परिसर में 25 गोवंश फंस गए थे. बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर सभी गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस की कोशिशों से सभी जानवरों को सही सलामत बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस और दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुट गए.
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग ने लिया विकराल रूप, दर्जनों गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। @Uppolice @noidapolice @cfonoida pic.twitter.com/za64MZmSiw
— bhupesh pratap (@PratapBhupesh) January 12, 2025
घटना के बाद दमकल विभाग ने 20 से अधिक गाड़ियों को मौके पर तैनात किया, ताकि आग पर काबू पाया जा सके. हालांकि, आग के बीच लगातार धमाके हो रहे थे, जिससे आग बुझाने का काम और भी चुनौतीपूर्ण हो गया. धुएं के कारण आसपास के इलाके में लोग भयभीत हो गए.
इस हादसे के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. शुरुआती जांच से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से लगी हो सकती है, लेकिन इस पर जांच जारी है. फैक्ट्री में किस प्रकार के केमिकल मौजूद थे, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. घटना के बाद पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है, और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.