राजस्थान में आंधी-तूफान मचाएगा कहर! 23 जिलों में बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Rajasthan Rain News: मौसम विभाग में राजस्थान के 23 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, जयपुर मौसम केंद्र ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

Imran Khan claims
Pinterest

Rajasthan Weather Update: एक बार फिर से राजस्थान मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. मौसम विभाग में 23 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर मौसम केंद्र ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, इन इलाकों में दिन में यहां 40 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है. इसके साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.

राजस्थान में आंधी और बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट होगा. बताया जा रहा है कि आज के दिन लगभग 2 से 3 डिग्री तक टेंपरेचर में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 13 अप्रैल के बाद राज्य में फिर से गर्मी बढ़ेगी और तापमान  45 डिग्री के पार जाने की उम्मीद है.

13 अप्रैल के बाद हीट वेव जारी 

कल यानी शुक्रवार की बात करें तो शाम के समय चूरू, पिलानी और सीकर में हल्की बारिश हुई. आज के दिन जोधपुर और बीकानेर संभाग में बादल बरस सकते हैं. फिर 13 अप्रैल तक ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. 14 व 15 अप्रैल दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में तेजी से तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसके साथ लोगों को हीट वेव का भी सामना करना पड़ सकता है.

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी और चित्तौड़गढ़  तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई है. दौसा और धौलपुर में भी हवा के बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक और चूरू में 40 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलेगी और बारिश होगी. 

India Daily