RSMSSB Exam: हर हाल में भरकर आए सभी गोले, नहीं तो कट जाएंगे मार्क्स, जेल प्रहरी परीक्षा देने जा रहे हैं तो पढ़ें गाइडलाइंस
RSMSSB की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लगभग 8,20,942 अभ्यर्थी इसमें शामिल होने वाले हैं. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.

RSMSSB Jail Prahari Exam Guidelines: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए Admit card विभाग ने पहले ही जारी किए हेउ हैं.
इस परीक्षा में लगभग 8,20,942 अभ्यर्थी इसमें शामिल होने वाले हैं. यह भर्ती 803 जेल प्रहरी पदों के लिए हो रही है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
परीक्षा का समय और पालियां
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. पहली पाली में लगभग 4,10,443 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में 4,10,499 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके.
परीक्षा केंद्रों की संख्या
परीक्षा के लिए राजस्थान के 38 जिलों में कुल 1,278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सबसे अधिक केंद्र जयपुर में हैं, जहां 176 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. जोधपुर में 144 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम केंद्र करौली में हैं, जहां केवल 7 केंद्र स्थापित किए गए हैं. सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.
महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्र पर समय: परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद हो जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को साला दी जाती है कि वे समय पर पहुंचे.
जरूरी डॉक्युमेंट्स: अभ्यर्थी अपने साथ ई-एडमिट कार्ड और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड अनिवार्य) लेकर जाएं. आधार कार्ड पर जन्मतिथि दर्ज होनी चाहिए. विशेष परिस्थितियों में पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र स्वीकार्य होगा.
परीक्षा केंद्र पर क्या नहीं लेकर जाए?
घड़ी, पेन, पानी की बोतल, बैग, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, किताबें, नोट्स, या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना सख्त मना है.
क्या लेकर जाने?
नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन, 2.5 सेमी की हालिया रंगीन फोटो (एक महीने से पुरानी नहीं), और एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी।
परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प दिए जाएंगे. यदि अभ्यर्थी कोई विकल्प नहीं चुनता, तो उस प्रश्न के कुल अंकों का एक-तिहाई हिस्सा काट लिया जाएगा. अगर 10% से अधिक प्रश्नों में कोई विकल्प नहीं भरा गया, तो अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा.