Rajasthan Weather: राजस्थान में तपती गर्मी से लोगों बेहद परेशान हैं. चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को बाहर निकलने से पहले कई बार सोचते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है. कोटा,बारां,बूंदी और झालावाड़ जिलों जल्द ही प्री-मानसूनी बारिश की संभावना जताई गई है
राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में अरब सागर से नमी वाली हवाएं राजस्थान के बॉर्डर में प्रवेश करेंगी. ऐसे में तापमान में गिरावट महसूस हो सकती है. कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी कर रखा है.
राज्य में इस बदलाव का कारण बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-पश्चिमी मानसून की सक्रियता को वजब बताई जा रही है. मौसस विभाग के अनुसार, यह बदलाव धीरे-धीरे पूरे राज्य को प्रभावित करेगा. अगले हफ्ते जयपुर,अजमेर,भरतपुर और उदयपुर संभाग में भी तेज बारिश हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग ने लू की स्थिति को देखते हुए लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर के बाहर निकलने से बचने के लिए कहा है.
इस बारिश के लिए स्थानीय किसान को भी इंतजार है क्योंकि समय पर बारिश होने से खरीफ की बुआई में मदद मिलेगी. हर साल राजस्थान में गर्मी का प्रकोप रहता है. लेकिन इस बार अप्रत्याशित लू ने हालात को और भी बिगाड़ दी है. ऐसे में बारिश लोगों को राहत पहुंचाएगी. प्रदेश के लोग आसमान की तरफ निगाहों से देखकर बारिश होने की उम्मीद जता रहे हैं. राजस्थान में यह तापमान में गिरावट लाएगा.