एक फ्रॉड ऐसा भी! सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ने दी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, हुआ गिरफ्तार

Rajasthan SI Recruitment Exam: राजस्थान में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार बैठाए गए हैं.

Imran Khan claims

Rajasthan SI Recruitment Exam: राजस्थान में काम करने वाले एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार के तौर पर बैठने का आरोप लगा है. इसके तहत सब इंस्पेक्टर को पुलिस हिरासत में लिया गया है. आरोपी हनुमानराम विरदा को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने हिरासत में लिया और फिर उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. 

बाड़मेर जिले के बीसा रानिया निवासी हनुमानराम ने 2021 की राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की थी. फरवरी 2025 में उन्हें जैसलमेर के फतेहगढ़ में एसडीएम नियुक्त किया गया था. एसआई भर्ती परीक्षा में चल रही जांच के दौरान उनका नाम सामने आया. 

नरपतराम और इंदिरा को किया गिरफ्तार: 

यह मामला तब प्रकाश में आया जब एसओजी ने 29 वर्षीय नरपतराम विश्नोई को गोवा से और उसकी 27 वर्षीय पत्नी इंदिरा को जोधपुर से गिरफ्तार किया. ये दोनों ही डमी उम्मीदवार मामले में वांछित थे. अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा, हरकू नाम के उम्मीदवार की तरफ से परीक्षा में शामिल हुई थी. हरकू परीक्षा में पास हो गया और इसे प्लाटून कमांडर नियुक्त किया गया. 

जांचकर्ताओं ने बताया कि हरकू ने डमी उम्मीदवार के लिए 15 लाख रुपए दिए थे. हरकू को गिरफ्तार करने के बाद नरपतराम और इंदिरा फरार हो गए थे. नरपतराम ने पूछताछ के दौरान एसओजी को बताया कि उसने भी परीक्षा के लिए अप्लाई किया था. लेकिन उसकी जगह पर एसडीएम हनुमानराम ने परीक्षा दी थी. 

एसओजी ने हनुमानराम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. फिर गुरुवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया. इसके बाद उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घोटाले में सरकारी अधिकारियों के शामिल होने को लेकर जांच चल रही है.

India Daily