menu-icon
India Daily

गर्मी से झुलसते राजस्थान को मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट; इन तारीखों पर रहें तैयार

राजस्थान में गर्मी बढ़ी, तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंचा. बाड़मेर और जैसलमेर में लू का अलर्ट जारी. 1 मई से आंधी और बारिश की संभावना, तापमान में गिरावट आ सकती है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
rajasthan weather update
Courtesy: social media

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सोमवार को राजस्थान के कई जिलों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था. बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पर जैसलमेर में 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा फलोदी, कोटा, चित्तौड़गढ़ और जोधपुर समेत 6 जिलों में तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा. 

मौसम विभाग ने बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है.

1 मई से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना  

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, 1 मई से प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे झुंझुनूं, चूरू, सीकर और हनुमानगढ़ जिलों में तेज आंधी और बारिश के आसार हैं. 2 मई को यह असर और व्यापक होगा और अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

- बाड़मेर – 46.4  
- जैसलमेर – 46.2  
- फलोदी – 45.2  
- कोटा – 44.6  
- चित्तौड़गढ़ – 44.4  
- जोधपुर – 44.4  
- गंगानगर – 43.8  
- बीकानेर – 43.4  
- जालौर – 43.4  
- पिलानी – 43.4  
- भीलवाड़ा – 43.2  
- अलवर, डबोक, चूरू – 42.2  
- जयपुर – 42.0  
- पाली – 41.9  
- अजमेर – 41.8  
- नागौर – 41.5  
- सिरोही – 41.4  
- डूंगरपुर, अंता बारा – 41.1  
- धौलपुर – 41.0  
- सीकर – 40.0  
- माउंट आबू – 32.4  

लू से बचने के लिए सुझाव

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग हल्के और ढीले कपड़े पहनें, भरपूर मात्रा में पानी पिएं और अत्यधिक गर्मी के समय बाहर जाने से बचें. स्वास्थ्य विभाग ने भी नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.