Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हई है जहां एक गैंगरेप के मामले में 1 आरोपी को हिरासत में ले लिया है. दो पुलिसकर्मियों ने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर उसका विश्वास जीतने के लिए खुद को लड़की के रूप में पेश किया. आरोपी आठ महीने से फरार था और पुलिस कर्मियों चरण सिंह और ईशू जैन की मदद से उसे दिल्ली में पकड़ा गया.
आरोपी नवीन कुमार (34) उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी पर पहले ही 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है. मामला 24 अगस्त 2024 का है, जब हरिद्वार की एक महिला ने राजस्थान के धौलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि उसकी एक महिला मित्र ने दिल्ली के एक व्यक्ति का संपर्क नंबर साझा किया था और दावा किया था कि वह उसे नौकरी दिलाने में मदद कर सकता है.
जब वह दिल्ली या आगरा नहीं जा सकी तो उस व्यक्ति ने धौलपुर के एक अन्य व्यक्ति का नंबर साझा किया. महिला को 22 अगस्त 2024 को धौलपुर बुलाया गया और वह व्यक्ति उसे एक सुनसान घर में ले गया, जहां उसके दोस्त भी उनके साथ शामिल हो गए. महिला ने आरोप लगाया कि उन सभी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे पीटा. उसने कहा कि जब आरोपी सो रहे थे, तब वह भागने में सफल रही और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया, उसका मेडिकल परीक्षण कराया और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. घटना के तुरंत बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि, नवीन कुमार लगातार ठिकाने बदलता रहा और गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहा. मनिया थाने के एसएचओ रामनरेश मीना के अनुसार, नवीन का पता लगाने के लिए पुलिस ने साइबर टूल का इस्तेमाल किया और एक फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया और आरोपी ने अनजाने में अपनी लोकेशन और डिटेल शेयर कर दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में उसके ठिकाने पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे अब आगे की जांच के लिए धौलपुर लाया गया है.