Liquor Prices in Rajasthan: राजस्थान में मंगलवार शराब की क़ीमतों मे बदलाव हुआ है. ये बदलाव 15 अप्रैल से ही राज्य भर में लागू हो जाएंगी. आबकारी विभाग द्वारा अधिसूचित नई दरें राज्य की सभी 7,765 लाइसेंसी शराब दुकानों पर लागू होंगी. आबकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, बीयर, व्हिस्की और अन्य अंग्रेजी शराब ब्रांडों की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके विपरीत, कुछ चुनिंदा ब्रांडों की कीमतों में इतनी ही कमी की गई है.
पिछले साल की तुलना में अधिकांश ब्रांडों की कीमतों में 15 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक का बदलाव देखा गया है. अतिरिक्त निदेशक प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया, "राजस्थान में भारत में निर्मित शराब की करीब 1,400 किस्में बेची जाती हैं और इनमें से अधिकांश की कीमतों में 1 प्रतिशत से लेकर 5 प्रतिशत तक की वृद्धि या कमी देखी गई है.'
विक्रेताओं के लिए सख्त निर्देश
विभाग ने सभी खुदरा विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे अपनी दुकानों पर नई मूल्य सूची को प्रमुखता से प्रदर्शित करें और शराब को नए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर ही बेचें. आबकारी विभाग ने किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
नई दरें वेबसाइट पर उपलब्ध
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नाकाटे ने कहा, "संशोधित दर सूची विभाग की वेबसाइट पर जनता के लिए उपलब्ध है. उपभोक्ता होमपेज पर 'पब्लिक सेक्शन' में 'स्वीकृत दर सूची' लिंक पर क्लिक करके भारत में निर्मित विदेशी शराब, बीयर और अन्य पेय पदार्थों की नवीनतम कीमतों को जान सकते हैं.'
आबकारी विभाग का राजस्व योगदान
राजस्थान में आबकारी विभाग राज्य सरकार के लिए राजस्व का एक प्रमुख स्रोत है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग ने 17,200 करोड़ रुपये का राजस्व इकठ्ठा किया. उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे खरीदारी से पहले नई कीमतों की जांच करें और किसी भी अनियमितता की स्थिति में आबकारी विभाग से संपर्क करें.