menu-icon
India Daily

जोधपुर में सड़क हादसा! बेकाबू एंबुलेंस ने पुलिसकर्मी को मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर समेत 4 लोग अस्पताल में भर्ती

Rajasthan News: रविवार को बाड़मेर से जोधपुर के बीच रास्ते में भीषण सड़क हादसा हुआ. बाड़मेर से जोधपुर तीन घायलों को ले जा रही एंबुलेंस के एमडीएम ट्रॉमा सेंटर के बाहर नियंत्रण खोने से एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jodhpur Road Accident
Courtesy: Pinterest

Jodhpur Road Accident: रविवार को बाड़मेर से जोधपुर के बीच रास्ते में भीषण सड़क हादसा हुआ. बाड़मेर से जोधपुर तीन घायलों को ले जा रही एंबुलेंस के एमडीएम ट्रॉमा सेंटर के बाहर नियंत्रण खोने से एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह वाहन दुर्घटना पीड़ितों को बायतु से स्थानांतरित करने के लिए ग्रीन कॉरिडोर अभियान का हिस्सा था।

एएसपी अरविंद बिश्नोई, ड्राइवर दिलीप और रीडर अनिल को ले जा रही एंबुलेंस ने जोधपुर ग्रामीण के एएसपी भोपाल सिंह लखावत को टक्कर मार दी, जब वे ट्रॉमा सेंटर के बाहर खड़े थे. लखावत गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में बिश्नोई को एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि दिलीप और अनिल का एमडीएम में इलाज चल रहा है. अनिल के सिर में चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर है।

आईजी विकास कुमार ने क्या कहा?

घायलों से अस्पताल में मिलने गए आईजी विकास कुमार ने कहा, 'एएसपी अरविंद बिश्नोई जांच के लिए बाड़मेर जा रहे थे, तभी उनकी कार की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई. रीडर अनिल की हालत गंभीर है. हम उनके ठीक होने की कामना करते हैं.'

कैसे हुआ हादसा?

यह दुर्घटना बायतु के पास शुरुआती सड़क दुर्घटना के बाद आपातकालीन परिवहन अभियान के दौरान हुई. पुलिस ने अस्पताल तक फौरन पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एंबुलेंस के लिए मार्ग साफ कर दिया था. जैसे ही एम्बुलेंस तेज रफ्तार से ट्रॉमा सेंटर के रैंप के पास पहुंची, उसके ब्रेक फेल हो गए. गाड़ी समय पर मुड़ नहीं पाई और रैंप के अंत में कांच की दीवार से जा टकराई, जहां एएसपी लखावत खड़े थे. 

घटनास्थल पर मौजूद एसीपी छवि शर्मा भी बाल-बाल बच गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर से कुछ समय पहले किसी ने उन्हें धक्का देकर किनारे कर दिया था. घटना की सूचना मिलने पर जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी घायल अधिकारियों की स्थिति जानने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. शहर के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.