Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. जहां कोई और नहीं बल्कि एएसआई और हेड कांस्टेबल ने ऐसा कारनामा कर दिया है जिससे पुलिस विभाग शर्मसार हो गया है. एक एएसआई और हेड कांस्टेबल ने माल खाने में रखे डोडा पोस्त को गायब कर दिया और उनकी जगह अरंडी के छिलके भर दिए.
पुलिस विभाग में जांच हुई तो इनका नाम सामने आया. इसके बाद जोधपुर ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी दोनों को सस्पेंड कर दिया. यह मामला पीपाड़ शहर थाने का बताया जा रहा है. ASI श्रवण राम और पीपाड़ शहर के हेड कांस्टेबल लियाकत अली नाम है.
पीपाड़ शहर के माल खाने में 36 किलो डोडा पोस्त रखा हुआ था, जिसे नष्ट करने की बजाय दो पुलिसकर्मियों ने छह कट्टे गायब कर दिए और उनकी जगह अरंडी के छिलके भर दिए. जब माल खाने की जांच की गई, तो डोडा पोस्त के कट्टों में छिलके भरे हुए थे.
जांच के बाद सामने आया कि यह काम पीपाड़ शहर के पुलिसकर्मी, एएसआई श्रवण राम और हेड कांस्टेबल लियाकत अली ने किया था. इसके बाद इन दोनों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई. साथ ही, मादक पदार्थ की चोरी के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ पीपाड़ शहर थाने में मामला भी दर्ज किया गया है.