JD Vance Jaipur Tour: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार आज जयपुर दौरे पर हैं. वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों- इवान, विवेक, मीराबेल के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच आलीशान रामबाग पैलेस होटल से निकले हैं. वो सुबह करीब 9.30 बजे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पहुंचे. यहां उनका स्वागत रेड कारपेट के साथ किया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वो मेन कोर्टयार्ड (जलेब चौक) में पहुंचे तो चंदा और माला नाम के दो सजी-धजी मादा हाथियों ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जेडी और उनके परिवार ने राजस्थान की संस्कृति की झलक देखी और उनके स्वागत में लोक नृत्य भी किए गए.
#WATCH राजस्थान: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। pic.twitter.com/y0xGoDHthu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
जहां एक तरफ उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटों इवान और विवेक का हाथ थामे रेड कारपेट पर चले, तो वहीं उनकी पत्नी उषा ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में लिया हुआ था. वहां किए गए स्वागत और वास्तुकला ने उन्हें काफी प्रभावित किया. बता दें कि वेंस परिवार की यात्रा की तैयारियों के लिए सोमवार को दोपहर 12 बजे से आमेर फोर्ट पैलेस को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था.
#WATCH | राजस्थान: संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस अपने बच्चों के साथ जयपुर के आमेर किले पहुंचे। pic.twitter.com/mTH7rjN5xa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
रामबाग पैलेस होटल से आमेर फोर्ट तक का मार्ग साफ और वीआईपी आवागमन के लिए रिजर्व्ड रखने के लिए ट्रैफिक के मार्ग को बदल दिया था. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमेर किले में संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों से मुलाकात की.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमेर किले में संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों से मुलाकात की। pic.twitter.com/h7ecMQja4S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025