menu-icon
India Daily

‘रेड कारपेट, रॉयल वेलकम…’ जयपुर में कुछ इस तरह हुआ जेडी वेंस का स्वागत

JD Vance Jaipur Tour: जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर दौरे पर हैं जहां उनका स्वागत जोर शोर से किया गया. आइए देखते हैं इस दौरे की कुछ झलक.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
JD Vance

JD Vance Jaipur Tour: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार आज जयपुर दौरे पर हैं. वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों- इवान, विवेक, मीराबेल के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच आलीशान रामबाग पैलेस होटल से निकले हैं. वो सुबह करीब 9.30 बजे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पहुंचे. यहां उनका स्वागत रेड कारपेट के साथ किया गया. 

एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वो मेन कोर्टयार्ड (जलेब चौक) में पहुंचे तो चंदा और माला नाम के दो सजी-धजी मादा हाथियों ने अपनी सूंड उठाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जेडी और उनके परिवार ने राजस्थान की संस्कृति की झलक देखी और उनके स्वागत में लोक नृत्य भी किए गए. 

बच्चों का हाथ थामे रेड कारपेट पर चले जेडी वेंस: 

जहां एक तरफ उपराष्ट्रपति वेंस अपने बेटों इवान और विवेक का हाथ थामे रेड कारपेट पर चले, तो वहीं उनकी पत्नी उषा ने अपनी बेटी मीराबेल को गोद में लिया हुआ था. वहां किए गए स्वागत और वास्तुकला ने उन्हें काफी प्रभावित किया. बता दें कि वेंस परिवार की यात्रा की तैयारियों के लिए सोमवार को दोपहर 12 बजे से आमेर फोर्ट पैलेस को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था.

रामबाग पैलेस होटल से आमेर फोर्ट तक का मार्ग साफ और वीआईपी आवागमन के लिए रिजर्व्ड रखने के लिए ट्रैफिक के मार्ग को बदल दिया था. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आमेर किले में संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके बच्चों से मुलाकात की.