Jaipur Poster Controversy: जयपुर के जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने को लेकर शुक्रवार रात को बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया. इस घटना के बाद शहर में माहौल तनाव बढ़ गया. मस्जिद के बाहर मौजूद समुदाय विशेष के लोग विरोध में जुट गए. उन्होंने विधायक बालमुकुंदाचार्य पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया.
सर्व समाज की ओर से बड़ी चौपड़ पर हुई आक्रोश सभा के बाद देर रात विधायक बालमुकुंदाचार्य जामा मस्जिद, फुटपाथ बड़ी चौपड़, रामगंज बाजार, और अन्य सुलभ शौचालयों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे पोस्टर चिपका गए. इन पोस्टरों में एक दाढ़ी वाले व्यक्ति की तस्वीर भी थी, जो कुछ लोगों के लिए धार्मिक आपत्ति का कारण बनी.
इससे नाराज लोगों ने मस्जिद से बाहर आकर विरोध प्रदर्शन किया. वे बालमुकुंदाचार्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस को सूचित किया गया और डीसीपी राशि डोगरा समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति को गंभीर देख, पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया.
देर रात जामा मस्जिद कमेटी द्वारा माणकचौक थाने में बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई. हालांकि, मस्जिद से बार-बार यह अपील की जा रही थी कि लोग घर लौट जाएं, लेकिन लोग प्रदर्शन करने के लिए जमे रहे. उनका कहना था कि अगर शनिवार तक विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे जामा मस्जिद के पास नमाज पढ़ेंगे.
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपनी सफाई में कहा, 'मैंने किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं किया. यह पोस्टर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ थे और कोई भी उनसे नफरत करता है तो वह उसे हटा सकता है.' इस विवाद के बीच, जयपुर के माहौल में तनाव बढ़ता जा रहा है और पुलिस अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है कि कोई अप्रिय घटना न घटे.