Jaipur Accident: जयपुर में एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें एक अनियंत्रित कार ने कहर बरपा दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए. यह दुखद घटना दो अलग-अलग जगहों पर हुई- पहले एमआई रोड पर और फिर माउंट रोड पर. इस घटना से पूरा शहर सदमे में है. जो लोग हादसे के दौरान वहां मौजूद थे उन्होंने बताया कि कार ने कंट्रोल खो दिया था. हालांकि, इसका कारण नहीं पता चला है.
यह कार भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरी और लोगों को अपने पहियों के नीचे कुचलती हुई निकल गई. यह काफी तेजी से हुआ और आस-पास वालों को रास्ते से हटने का समय ही नहीं मिला.
पहली घटना एमआई रोड पर हुई, जो अपने भारी ट्रैफिक और चहल-पहल वाली दुकानों के लिए मशहूर है. खबरों के अनुसार, कार ने सबसे पहले यहां पर लोगों को टक्कर मारी और फिर अपना रास्ता बदल लिया. इसके बाद माउंट रोड की तरफ तेजी से आगे बढ़ते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी. वहां, वाहन ने और लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे के बाद घायलों की संख्या और बढ़ गई.
VIDEO | Rajasthan: At least two people were killed and several others injured when an SUV mowed them down in Jaipur's Nahargarh area. CCTV visuals of the incident.#JaipurNews #RajasthanNews
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2025
(Viewer discretion advised)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/wrMMhXSI1Y
इमरजेंसी सर्विसेजे घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 8 लोग घायल हो गए. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. साथ ही चालाक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कार ने कंट्रोल कैसे खोया.