menu-icon
India Daily

Rajasthan Hot Air Balloon Incident: हवा में 80 फीट की ऊंचाई से गिरा युवक, वीडियो में देखे कैसे हॉट-एयर-बैलून शो के दौरान हुई दर्दनाक मौत

राजस्थान के बारान उत्सव में एक हादसा हुआ, जब 40 वर्षीय वासुदेव खत्री नामक गर्म हवा के गुब्बारे के संचालक ने ट्रायल रन के दौरान गुब्बारे से गिरकर जान गंवा दी. देखें ये दर्दनाक हादसा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Hot Air Balloon Accident
Courtesy: social media

Rajasthan Hot Air Balloon Incident: राजस्थान में चल रहे तीन दिवसीय बारां जिले के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतिम दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. गुरुवार सुबह करीब 7 बजे खेल संकुल मैदान में हॉट एयर बलून शो के ट्रायल रन के दौरान 40 वर्षीय एक्सपर्ट ऑपरेटर वासुदेव खत्री की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई.

मृतक की पहचान कोटा निवासी वासुदेव खत्री के रूप में हुई है, जो हॉट एयर बैलून सेवा प्रदाता कंपनी के अनुभवी कर्मचारी थे. डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ट्रायल रन के दौरान वासुदेव नीचे लटकती रस्सी को पकड़ कर ऊपर की ओर उठ गए. कुछ ही क्षणों में रस्सी टूट गई और वे काफी ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरे. हादसे के तुरंत बाद उन्हें बारां जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

भीड़ के सामने हुआ हादसा

इस हादसे के समय खेल संकुल मैदान में जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे. उत्सव के मुख्य कार्यक्रमों की तैयारियां चल रही थीं, जिनमें हॉट एयर बलून शो भी शामिल था. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

वासुदेव का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि सुरक्षा मानकों में कोई चूक हुई या नहीं. बारां उत्सव जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी कभी-कभी जानलेवा साबित हो जाती है. वासुदेव खत्री जैसे अनुभवी व्यक्ति की मौत ने आयोजन समिति और जिला प्रशासन को सुरक्षा उपायों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है.